Header Ads

बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष की हत्या, अब होली के बाद होंगे न्यायिक कार्य ..

राज्य भर के अधिवक्ता गुस्से में हैं और इस के खिलाफ सभी ने आज विभिन्न न्यायलयों मे कामकाज को ठप रखा. बताया जा रहा है कि बक्सर को व्यवहार न्यायालय में भी शनिवार को कामकाज ठप रहेगा ऐसे में न्यायालय होली के बाद खुलेगा.

- घर में ही घुस कर अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
-  गुस्से में है राज्य भर के अधिवक्ता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में भागलपुर शहर के नबाबबाग काँलोनी मे शुक्रवार की अहले सुबह कुछ अपराधियों ने बिहार बार काउंसिल के उपाध्यक्ष व वरीय अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी.

वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या से राज्य भर के अधिवक्ता गुस्से में हैं और इस के खिलाफ सभी ने आज विभिन्न न्यायलयों मे कामकाज को ठप रखा. बताया जा रहा है कि बक्सर को व्यवहार न्यायालय में भी शनिवार को कामकाज ठप रहेगा ऐसे में न्यायालय होली के बाद खुलेगा.

मृत अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय 62 वर्ष नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के तिनटंगा गांव के मूल निवासी थे और भागलपुर शहर में अपने मकान में रहते थे. उनके देखभाल के लिए रखी गई मृत नौकरानी की पहचान रेणु देवी के रुप मे हुई है और उसकी लाश को एक बड़े ड्राम से बरामद किया गया है. हत्यारे उनके चारपहिया गाड़ी को भी अपने साथ ले गए हैं.

बताया जाता है कि, मृत अधिवक्ता के मकान में रहनेवाले किरायेदार घटना के बाद से फरार है और पुलिस की प्रारंभिक जांच में उसका आचरण संदिग्ध पाया गया है. पुलिस इस बात पर गौर करते हुए कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है. इसके अलावा घटना स्थल और आसपास के इलाकों में  प्रशिक्षित कुत्तों की मदद से पुलिस छानबीन की जा रही है.












No comments