Header Ads

कोरोना संक्रमण के जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग मिला इंफ्रारेड थर्मामीटर ..

जिले की सीमाओं तथा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर आने वाले लोगों की जांच करना बेहद आवश्यक है ताकि, कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उनकी निगरानी की जा सके. 
सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखी गई दवाएं 

- आवश्यकता के अनुरूप नहीं हो सकी है उपलब्धता
- एक-दो दिन में भेजे जाएंगे और भी थर्मामीटर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण की प्रारंभिक जांच करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी जिलों में खासकर सीमावर्ती जिले जहां बाहर से लोगों का आना जाना लगा रहता है वहां इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया जाना है. जिले में कुल 30 इंफ्रारेड थर्मामीटर की आवश्यकता है जिसके लिए सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा के द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा गया है. उस पत्र के आलोक में सोमवार को केवल एक इंफ्रारेड थर्मामीटर जिले में भेजा गया.

इस बाबत सिविल सर्जन ने बताया कि, सीमावर्ती इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा है. ऐसे में राज्य स्वास्थ्य समिति से जिले की सीमाओं तथा रेलवे स्टेशन बस स्टैंड इत्यादि जगहों पर आने वाले लोगों की जांच करना बेहद आवश्यक है ताकि, कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उनकी निगरानी की जा सके. ऐसे में सभी जगहों पर जांच के लिए कम से कम 30 इंफ्रारेड थर्मामीटर की आवश्यकता है. लेकिन, राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा बताया गया है कि, यह थर्मामीटर फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है एक दो दिन में ही उपलब्ध होने पर जिले में भेज दिया जाएगा.

सिविल सर्जन ने बताया कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना आवश्यक है जिसके लिए नियमित रूप से साबुन से हाथ धोते रहना तथा सर्दी जुकाम होने पर भी चिकित्सक से दिखाकर दवा लेना आवश्यक है.



















No comments