छत्तीसगढ़ की नर्तकियां चुरामनपुर से रहस्यमय ढंग से गायब ..
उन्होंने संदेह जताया कि, उसी युवक ने दोनों को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है क्योंकि लड़कियों के गायब होने के पश्चात उक्त युवक ने उन्हें मोबाइल पर धमकी दी थी कि, अगर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
मामले की जानकारी देती महिला |
- मामले में नाच मंडली के कर्मी पर लग रहा आरोप.
- आवेदन मिलने पर जांच करने की पुलिस ने कही बात.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पेट की आग बुझाने के लिए छत्तीसगढ़ से बक्सर पहुंची नर्तक मंडली की दो नर्तकियां संदेहास्पद परिस्थितियों में गायब हो गई हैं. नर्तक मंडली के संचालक ने अपने ही मंडली में मजदूर का काम करने वाले एक युवक पर बहला-फुसलाकर दोनों लड़कियों के अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाया है. मामले में औद्योगिक थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के राजनंद गांव की रहने वाली मुन्नीबाई अपनी दो नतिनियों को लेकर चुरामनपुर पंचायत के दरहपुर के रहने वाले रविंद्र पासवान उर्फ खखनू नामक व्यक्ति के द्वारा संचालित लक्ष्मी थिएटर में काम करती है. उन्होंने बताया कि, उनकी दो नतिनियां भी थिएटर में नर्तकी का कार्य करती हैं. मंडली की नर्तकियां चुरामनपुर के मेनका मैरेज हॉल में रहती हैं. होली के दिन से ही वे दोनों वहीं से अचानक गायब हो गई. उसी समय से थिएटर में ही काम करने वाला युवक राजा यादव भी गायब है. वह सिमरी थाना क्षेत्र के मलहचकिया गांव के रहने वाले लाल बाबू यादव का पुत्र है. उन्होंने संदेह जताया कि, उसी युवक ने दोनों को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है क्योंकि लड़कियों के गायब होने के पश्चात उक्त युवक ने उन्हें मोबाइल पर धमकी दी थी कि, अगर वह कानूनी कार्रवाई करेंगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. ऐसे में भय से आक्रांत होकर लक्ष्मी थिएटर के संचालक रविंद्र पासवान ने औद्योगिक थाने में आवेदन देकर मामले के जांच की गुहार लगाई है.
मामले में औद्योगिक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है लेकिन, इस संदर्भ में अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हो सका है. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति उनके पास आवेदन लेकर पहुंचता है आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Post a Comment