Header Ads

कोरोना वायरस: संदेहास्पद लक्षण पाए जाने पर पाँच दिनों के लिए आइसोलेट हुआ मरीज ..

सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे 10 सेकंड के लिए सांस रोकने को कहा.₹, जिसमें वह असफल रहा तथा जोर जोर से खांसने लगा. इसके बाद संदेह होने पर उसे तुरंत ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहाँ उसे पाँच दिनों तक रखा जा जाएगा. 

- केंद्रीय कारा में पदस्थापित है संभावित संक्रमित मरीज
- छत्तीसगढ़ से आए कैदियों के संपर्क में आया था मरीज

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: विश्वव्यापी संक्रामक वायरस कोरोना की चिंता के बीच सदर अस्पताल में सोमवार की देर शाम ऐसे ही एक संदेहास्पद मरीज को भर्ती कराया गया, जिसमें कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उक्त मरीज केंद्रीय कारा में पदस्थापित एक सिपाही है.

इस बाबत जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. बीएन चौबे ने बताया कि, उक्त मरीज को साँस फूलने की समस्या है. सिर तथा बदन में दर्द और बुखार जैसे लक्षण हैं. इन लक्षणों के सामने आने के बाद वह तुरंत ही सदर अस्पताल पहुंचा. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे 10 सेकंड के लिए सांस रोकने को कहा, जिसमें वह असफल रहा तथा जोर जोर से खांसने लगा. इसके बाद संदेह होने पर उसे तुरंत ही आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. जहाँ उसे पाँच दिनों तक रखा जा जाएगा. 

वहाँ, उसकी गहन निगरानी की जाएगी साथ ही साथ डब्ल्यूएचओ से मिले निर्देशों के अनुरूप उसे जेनरल दवाएं दी जाएंगी. इस संदर्भ में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा ने बताया कि मरीज को फिलहाल आइसोलेट किया जा रहा है.

बक्सर टॉप न्यूज़ अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि, वह कोरोना वायरस से बचने के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान दें.




















No comments