कोरोना वायरस को लेकर अनुमंडल न्यायालय हुआ सतर्क ..
अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सचिव पृथ्वी नाथ शर्मा ने सभी से सहयोग करने का अपील किया है. अनुमंडल न्यायालय में साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा. न्यायालय परिसर में हाथ धोने के लिए बाल्टियों में पानी और साबुन की व्यवस्था की गई हैं ताकि हर कोई हाथ धोयें और स्वच्छ माहौल में न्यायालय में कार्य करे.
- अधिवक्ता संघ और कर्मचारियों की बैठक में हुई वायरस से निबटने पर चर्चा
- लिया निर्णय, केवल अधिवक्ता ही हो सुनवाई के समय उपस्थित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव कोरोना वायरस को लेकर अनुमंडल न्यायालय डुमरांव ने कमर कस लिया है. आज अवर न्यायाधीश प्रथम डुमरांव ब्रज किशोर सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ता संघ और कर्मचारियों की बैठक अलग अलग हुई और कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से निबटने की तरीकों पर चर्चा की गई और सबसे एहतियात बरतने की अपील की गई. वादकारियों को न्यायालय प्रकोष्ठ में आने को नियंत्रित किया गया है, अधिवक्ताओं को भी न्यायालय कक्ष में सावधानी बरतने और भीड़ से बचने की हिदायत दी गई. सुनवाई हेतु पुकार पर ही अधिवक्ता को बुलाकर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है.
अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सचिव पृथ्वी नाथ शर्मा ने सभी से सहयोग करने का अपील किया है. अनुमंडल न्यायालय में साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा. न्यायालय परिसर में हाथ धोने के लिए बाल्टियों में पानी और साबुन की व्यवस्था की गई हैं ताकि हर कोई हाथ धोयें और स्वच्छ माहौल में न्यायालय में कार्य करे. कोरोना को लेकर जागरूक रहने की अपील की गई.
Post a Comment