Header Ads

बक्सर में आज से शुरू हो जाएगी कोरोना की जांच ..

सदर अस्पताल में जहां 8 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं, विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां संक्रमण की आशंका होने पर मरीजों को रखा जाएगा.

सदर अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड
- कोरोना की जाँच के लिए बक्सर में आज आएगा इंफ्रारेड थर्मामीटर
- सिविल सर्जन ने राज्य स्वास्थ्य समिति को पत्र लिख की है मांग

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डब्ल्यूएचओ द्वारा कोरोना वायरस को महामारी के संज्ञा दिए जाने के बाद अब विश्व भर में कोरोना को लेकर जागरूकता एवं बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है वहीं, सदर अस्पताल में भी संदिग्ध मरीजों को रखे जाने के लिए 8 बेड की क्षमता वाला आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां मास्क दस्ताने तथा सैनिटाइजर वगैरा उपलब्ध कराए गए हैं.

सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण वर्मा ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों की जांच के लिए फिलहाल बक्सर में कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि, जांच के लिए इंफ्रारेड थर्मामीटर प्रदान करने के लिए राज्य स्वास्थ्य मित्र को लिखा गया है. इंफ्रारेड थर्मामीटर से संक्रमित मरीजों की जांच  तुरंत हो सकेगी. साथ ही साथ एन-19 मास्क एवं दस्ताने देने की बात कही गई है. उम्मीद है कि, सोमवार तक इंफ्रारेड थर्मामीटर अस्पताल में आ जाएगा उसके बाद कोरोना के मरीजों की जांच बक्सर में भी हो सकेगी.

बता दें कि,  सदर अस्पताल में जहां 8 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं, विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है जहां संक्रमण की आशंका होने पर मरीजों को रखा जाएगा.



















No comments