कोरोना_वायरस जागरूकता यात्रा पर निकले विधिक स्वयं सेवक ..
जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हरिंद्रनाथ ने हरी झंडी दिखाकर किया. बताया गया कि, सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना.
- गाँव-गाँव जाकर जागरूक करेंगे स्वयंसेवक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव जानकारी देने हेतु अपनी यात्रा प्रारंभ की. इसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हरिंद्रनाथ ने हरी झंडी दिखाकर किया. बताया गया कि, सभी पारा विधिक स्वयं सेवकों को सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आशुतोष चतुर्वेदी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है.
मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि, कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना है. साबुन से लगातार हाथ को धोते रहें. छींकने और खाँसने के दौरान अपना मुंह ढके. अस्वस्थ महसूस करने पर डॉक्टर से मिले. उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से भी बचा जाए.
मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के सभी कर्मी मौजूद रहे. इस दौरान सचिव ने बताया कि, यह वायरस को लेकर जागरूकता अभियान में शत्रुघ्न सिन्हा, मंजू कुमारी तथा राधेश्याम सुंदरम नामक विधिक स्वयंसेवकों को शामिल किया गया है.
Post a Comment