Header Ads

जदयू के प्रदेश दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बने तारकेश्वर पासवान ..

अपने मनोनयन पर तारकेश्वर पासवान ने प्रदेश अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा है कि, वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे.

- दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया मनोनयन.
- पार्टी को मजबूती देने की जताई उम्मीद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जदयू के प्रदेश दलित प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बक्सर के युवा नेता तारकेश्वर पासवान को बनाया गया है. इस बाबत दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामप्रवेश पासवान ने जारी पत्र में बताया है कि, तत्काल प्रभाव से तारकेश्वर पासवान पार्टी के बिहार प्रदेश के दलित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किए गए हैं. उन्होंने तारकेश्वर पासवान को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि, वह अपनी सक्रिय भूमिका से संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी के हित में कार्य करेंगे.

उधर, अपने मनोनयन पर तारकेश्वर पासवान ने प्रदेश अध्यक्ष तथा बिहार के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा है कि, वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे.



















No comments