हत्यारोपी कैदी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुआ भर्ती ..
चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन, उसकी हालत बिगड़ते देख उसे तत्काल सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
- हत्या समेत विभिन्न मामलों का आरोपी है कैदी
- जेल अस्पताल में नहीं हो सका इलाज तो सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा में सोमवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विचाराधीन कैदी असहनीय पेट दर्द की पीड़ा से तड़प उठा. कैदी बाद से चीखने चिल्लाने की आवाज आने पर सुरक्षाकर्मी उधर भागे तथा कैदी को जेल अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया लेकिन, उसकी हालत बिगड़ते देख उसे तत्काल सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के रहने वाले दीनानाथ यादव के 45 वर्षीय पुत्र राम जी यादव हत्या समेत विभिन्न मामलों में पिछले 4 वर्ष से केंद्रीय कारा में बंद है. उसके विरुद्ध दर्ज सभी मामलों में से किसी में भी उन्हें अभी सजा नहीं हुई है. सभी पर विचारण चल रहा है.
सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे कैदी ने पेट में असहनीय पीड़ा होने की बात कही, उसके बाद पहले उसे जेल अस्पताल तथा स्थिति में सुधार नहीं होने पर कड़ी सुरक्षा के बीच सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि कैदी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.
Post a Comment