कोरोना वायरस को लेकर डुमरांव अनुमंडल न्यायालय को किया गया सैनिटाइज..
अवर न्यायाधीश प्रथम बृज किशोर सिंह ने खुद घूम-घूम कर सफ़ाई सुनिश्चित की. अधिवक्ताओं से न्यायालय परिसर में रखे गए हैंडवाश से हाथ अवरधोने और न्यायिक कर्मचारियों से साफ सफाई का आह्वान किया.
दवा का छिड़काव करता नगर परिषद कर्मी |
- डुमरांव अनुमंडल न्यायालय में चलाया गया सफाई अभियान
- शामिल हुए न्यायालय कर्मी व अधिवक्ता
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती कदम उठाते हुए अनुमंडल न्यायालय डुमरांव में बुधवार को दिन भर सफाई अभियान चलाया गया. नगर परिषद के कर्मियों द्वारा पूरे परिसर में दवाओं का छिड़काव किया गया. अवर न्यायाधीश प्रथम बृज किशोर सिंह ने खुद घूम-घूम कर सफ़ाई सुनिश्चित की. अधिवक्ताओं से न्यायालय परिसर में रखे गए हैंडवाश से हाथ अवरधोने और न्यायिक कर्मचारियों से साफ सफाई का आह्वान किया.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर अनुमंडल न्यायालय डुमरांव में सतर्कता बरती गई और साफ-सफाई का अभियान दिन भर चलाया गया. नगर परिषद डुमरांव के कर्मचारी व न्यायालय कर्मियों ने एक साथ सफ़ाई अभियान चलाया. अवर न्यायाधीश प्रथम बृज किशोर सिंह ने बताया कि, अब न्यायालय में अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई 31 मार्च तक होगी, कोरोना वायरस के मद्देनजर वादकारियों को न्यायालय आने की जरूरत नहीं है. श्री सिंह ने स्वयं स्वच्छता अभियान की निगरानी की और अधिवक्ताओं से न्यायालय परिसर में हाथ धोकर ही घुसने और साफ सफाई से रहने का आह्वान किया.
न्यायालय में पहुंचने से पूर्व हाथ धोते व्यक्ति |
इस अवसर पर न्यायिककर्मियों में धनंजय तिवारी, धनंजय कुमार नीरज, मिथिलेश कुमार पांडेय, दीनबंधु चौधरी, रविरंजन कुमार, सुजीत कुमार,ज्योति प्रकाश, सत्येंद्र कुमार आशा कुमारी, मनोज कुमार, जगजीतन पासवान आदि ने सफाई अभियान में भाग लिया. वहीं, अधिवक्ता विकास आनंद, राघव पांडेय समेत कई अधिवक्ता भी स्वच्छता की अलख जगाते देखे गए.
Post a Comment