Header Ads

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए रेलवे प्रबंधन तैयार, बढ़ी साफ-सफाई, प्लेटफार्म टिकट 50 रुपये में ...

टिकट की जांच के लिए अतिरिक्त जांच कर्मियों को लगाया जा रहा है. स्टेशन परिसर में एक हेल्पलाइन भी स्थापित कर दिया गया है, जो सर्दी-जुकाम से पीड़ित यात्रियों की जांच करेगा और संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर करेगा. 
कोरोना वायरस के संबंध में रेल कर्मियों को जानकारी देते स्टेशन प्रबंधक
- साफ-सफाई, जागरूकता के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी हुआ महंगा
- प्रबंधक ने कहा, नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा अभियान

स्टेशन परिसर में लगी कुर्सी की सफाई करता सफाई कर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध एहतियात बरतने में रेलवे ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वायरस के प्रभाव से स्टेशन को मुक्त बनाने के लिए प्रबंधक राजन कुमार के नेतृत्व में सभी रेलकर्मी अलर्ट मोड में हैं. वहीं, प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ रोकने के लिए आज रात 12 बजे से अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में मिलेंगे. टिकट की जांच के लिए अतिरिक्त जांच कर्मियों को लगाया जा रहा है. स्टेशन परिसर में एक हेल्पलाइन भी स्थापित कर दिया गया है, जो सर्दी-जुकाम से पीड़ित यात्रियों की जांच करेगा और संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रेफर करेगा. इसके अतिरिक्त रेल कर्मियों तथा उनके परिजनों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी विशेष जानकारियां रेलवे अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान दी गई.
स्टेशन परिसर में बनाया गया कोरोना सहायता काउंटर

बुधवार को स्टेशन के चप्पे-चप्पे की सफाई हुई. फिनाइल और कीटनाशक दवा मिला कर स्टेशन के फर्श और दीवारों की सफाई की गई. वहीं, प्रतीक्षालय में आने वाले यात्रियों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया गया. ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार यात्रियों को दूरी बनाकर चलने और साफ-सफाई का ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है. 
जागरूकता कार्यक्रम में शामिल रेलकर्मी तथा उनके परिजन


स्टेशन परिसर में स्थापित हेल्पलाइन में बैठे डॉ.आशुतोष कुमार ने बताया कि, जांच से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. सभी को जागरूक रहने की जरूरत है. स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि, वे लोग प्रयास कर रहे हैं कि, प्लेटफॉर्म पर बेवजह भीड़ नहीं लगे. प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य बढ़ाने के पीछे भी यही मकसद है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे.



















No comments