कामधेनु नेक्स्ट की खूबियों से अवगत हुए भवन निर्माण से जुड़े लोग ..
निर्माण के लिए यह हाईटेक उत्पाद मापदंड के अनुरूप भवन निर्माण को मजबूती देता है क्योंकि, यह कंस्ट्रक्शन मटेरियल के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुए कंक्रीट को एक यूनिट बनाता है जिससे कई गुना ज्यादा मजबूती मिलती है.
- भवन निर्माण से जुड़े लोगों के लिए आयोजित था सम्मेलन.
- कामधेनु इस्पात से जुड़े अधिकारियों ने दिया संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कामधेनु इस्पात ने उच्च कोटि की इंटरलॉकिंग कामधेनु नेक्स्ट को विकसित किया है. निर्माण के लिए यह हाईटेक उत्पाद मापदंड के अनुरूप भवन निर्माण को मजबूती देता है क्योंकि, यह कंस्ट्रक्शन मटेरियल के साथ मजबूत पकड़ बनाते हुए कंक्रीट को एक यूनिट बनाता है जिससे कई गुना ज्यादा मजबूती मिलती है. यह बात है बिहार में कामधेनु नेक्स्ट के निर्माता दादी जी एवं शिव शिवा स्टील प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक शिशिर अग्रवाल ने राजमिस्त्री व भवन निर्माण से जुड़े इंजीनियरों के सम्मेलन में कही.
स्थानीय नगर भवन में होली के पूर्व कामधेनु इस्पात से जुड़े लोगों का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें जिले भर से राजमिस्त्री एवं भवन निर्माण से जुड़े इंजीनियर उपस्थित रहे. मौके पर निदेशक ने कामधेनु नेक्स्ट की खूबियों के बारे में विस्तार से बताया तथा इसका इस्तेमाल करते हुए निर्माण में मजबूती लाने की बात कही. राजमिस्त्रियों ने भी इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने अनुभव को साझा किया. इस दौरान कामधेनू स्टील के बक्सर प्रभारी सुगम, पांडेय, अगम पांडेय, अनुराग पांडेय एवं दीपक पांडेय, मौजूद रहे.
Post a Comment