Buxar Top News: समीक्षा बैठक में बैंकों ने बताया, लक्ष्य के विरुद्ध 64%किसानों को किया लाभान्वित |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक अग्रणी बैंक कार्यालय द्वारा डीडीसी मोबीन अली अंसारी की अध्यक्षता में समहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में एलडीएम ने बताया कि दिसम्बर 16 तक कृषि के क्षेत्र में 151192 लाख के लक्ष्य के विरूद्ध 101936.6 लाख का वितरण कर 68629 लोगों को लाभान्वित कराया गया। कुल लक्ष्य का 67.42 प्रतिशत रही। एसएसआई स्कीम के अंतर्गत उद्योग के क्षेत्र में 28105 लाख के लक्ष्य के विरूद्ध 11527.5 लाख की राशि का वितरण कर 8729 लोगों को लाभान्वित कराया गया। लक्ष्य के विरूद्ध 57.4 प्रतिशत उपलब्धी रही। 44305 किसानों के बीच केसीसी का वितरण किया गया। बैठक में वरीय उपसमहर्ता शिशिर मिश्रा के अलावे सभी बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।
Post a Comment