Header Ads

Buxar Top News: दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारा, प्राथमिकी दर्ज ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दहेज के लिए विवाहिता रानी देवी (35 वर्ष)को जलकार मारने का आरोप लगाते हुए मृतका के भाई ने बहन के ससुराल वालों के खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के बलिया जिला के सुखपुरा गावं के अच्छेलाल पटवा की बहन की शादी शहर के सोहनी पट्टी निवासी राम प्रसाद पटवा के पुत्र अजय पटवा के साथ हुई थी। उसने पुलिस को बताया कि शादी के वक्त उपहार स्वरुप नगदी के साथ लाखो रुपए का समान दिया गया था। शादी के कुछ समय बाद बहन के ससुराल वाले तीन लाख रुपए के लिए दबाव बनाने लगे। पैसे नहीं मिलने पर उसके ससुराल वालों ने जला दिया।

गंभीर रुप से जली विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि इलाज के क्रम में बनारस स्थित निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने मामले को लेकर कोर्ट को भी सूचना दिया था। नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments