Buxar Top News:आखिर कहाँ गयी घर से गायब किशोरी ?
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोहनी पट्टी की रहने वाली एक महिला ने मुन्नी बेगम की 17 वर्षीय पुत्री की गुमशुदगी दर्ज प्राथमिकी दर्ज कराई है | प्राथमिकी में उसने बताया है कि उसकी पुत्री 17 मार्च की शाम से ही घर से गायब है | माँ ने बताया कि उसने कई जगहों पर पुत्री की तलाश की पर जब वह नहीं मिली तो प्राथमिकी दर्ज कराई | उसे शक है कि कि किसी ने उसे बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया है |
Post a Comment