Buxar Top News: गरीबो की फरियाद नहीं सुनता है जिला प्रशासन-राजेश
बक्सर: सीपीआई जिला कमिटी सदस्य राजेश कुमार शर्मा ने जिला प्रशासन एवं आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कड़ी भत्सर्ना किया है कि गरीब लोगों की अवाज जिला प्रशासन के चैखट तक पहुंच नहीं पाती अथवा टकरा टकरा कर वापस हो जाती है। ऐसे में सीओ बक्सर द्वारा जिलाधिकारी रमण कुमार के आदेश पर एक दलित परिवार के आशियाना बड़े लोगों को खुश करने के लिए तोड दिया गया। जबकि यह हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ है। एक टेम्पो चालक शिवप्रकाश यादव से 10 वर्षो से न्याय की गुहार लगाकर थ्क गया परन्तु आजतक उसके जमीन पर जिला प्रसाशन द्वारा नापी नहीं करायी गई। यही कारण है जिला प्रशासन के खिलाफ लोग सड़क पर उतरते है और आन्दोलन करते है।
Post a Comment