Header Ads

तिलक और आजाद की जयंती मना अँखुआ ने दोहराया अश्लीलता मुक्त भोजपुरी का संकल्प ..

उपस्थित अतिथियों ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की वीरता और जीवनी पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम के दौरान अँखुआ के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की समीक्षा भी की गई. जिसमें अश्लीलता मुक्त भोजपुरी तथा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को अनवरत चलाते रहने की बात कही गई

- नगर भवन के पार्क में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

- शहीदों को चढ़ाए गए श्रद्धा के फूल.


बक्सर टॉप न्यूज़, , बक्सर: अँखुआ के तत्वाधान में नगर भवन पार्क में बाल गंगाधर तिलक और वीर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत तिलक और आजाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई. इसके पूर्व अँखुआ के सदस्यों और अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया. उपस्थित अतिथियों ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की वीरता और जीवनी पर अपनी बातें रखी. कार्यक्रम के दौरान अँखुआ के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की समीक्षा भी की गई. जिसमें अश्लीलता मुक्त भोजपुरी तथा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को अनवरत चलाते रहने की बात कही गई.

मौके पर वरिष्ठ सदस्य कन्हैया मिश्रा द्वारा तपोभूमि में विश्वामित्र की मूर्ति लगाने की मांग दोहराई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज भारद्वाज तथा संचालन आशुतोष दूबे ने की. उपस्थित अतिथियों ने अँखुआ के कार्यो की सराहना करते हुए सभी सदस्यों की हौसला आफजाई की. कार्यक्रम में श्याम नारायण पाठक, अमरेंद्र पांडेय, विवेकानंद तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, उदय प्रताप, चंदन चौबे कात्यायन, कपीन्द्र किशोर भारद्वाज, जगजीत भट्ट, आलोक देशपांडेय, मुकुंद सनातन, नित्यानंद पाठक, विद्यासागर चौबे, दिवाकर दूबे "विद्रोही" आदि लोगों की उपस्थिति रही.









No comments