Buxar Top News: बक्सर की बेटी ने किया सूबे में जिले का नाम रौशन, माता पिता को बताया आदर्श
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर प्रखंड के तियरा मध्य विद्यालय की छात्रा वसुंधरा कुमारी ने राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला सहित पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है | इस विद्यालय में वर्ग आठ में पढ़ने वाली छात्रा के इस शानदान प्रदर्शन के लिए शनिवार को विद्यालय पहुँचते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र प्रसाद सिंह व अन्य शिक्षकों ने इसे बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया | इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि बेटियां भी बेटो से कम नहीं है | इसलिए बेटियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए | वहीं नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक धनंजय मिश्रा ने भी इस बेटी को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राजपुर की बेटी ने राज्य में नाम रौशन किया है |
इस बारे में वसंुधरा ने बताया कि पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए और इस मुकाम तक पहंुचने में पिता संजय जायसवाल और माता संयोगिता देवी को मैं आदर्श मानती हँू जिन्होंने मेरा साथ दिया |जबकि इस स्तर तक पहंुचने में मैं अपने सभी गुरूजनों का आर्शीवचन लेती हँू कि हमारे गुरूजनों ने इस लायक समझा.आगे इन्होंने बताया कि मैं उच्च शिक्षा हासिल कर समाज के प्रति भी कुछ करूंगी।
Post a Comment