Big Breking: राजधानी एक्सप्रेस में भीषण डकैती, यात्रियों का हंगामा, रेल एसपी ने कहा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक बार फिर नई दिल्ली - पटना राजधानी एक्सप्रेस में भीषण डकैती हुई है हथियार बंद अपराधियो ने A4.. B7 और B8 कोच में की लूटपाट की है | ट्रेन पटना पहुँची तो इस घटना से आक्रोशित यात्रियों ने पटना जंक्शन पे ज़ोरदार हंगामा किया यात्रियों का सीधा आरोप है कि रेल पुलिस और कोच अटेंडेंट ने ही लुटेरो को संरक्षण दे रखा है|
इस विषय में रेल एस पी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि आज सुबह करीब सवा तीन बजे गहमर स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास सिग्नल रेड होने की वजह से गाड़ी रुकी तो कुछ अपराधी गाड़ी में सवार हो गए जिन्होंने कई यात्रियों से लूटपाट की और उतर कर चले गए | उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जा रहा है | उन्होंने बक्सर टॉप न्यूज़ को बताया कि ऑन डियूटी रेल पुलिसकर्मियों से एसचाओ को पूछताछ करने का आदेश दिया है पटना रेल थाना के करेंगे जांच के दौरान अगर कही कोई पुलिसकर्मी या कोच अटेंडेंट दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कारवाई की जायेगी |
Post a Comment