Buxar Top News: 18 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन का धरना जारी ...
बक्सर। बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन का 24 मार्च से चले आ रहे अनिश्चित कालिन हड़ताल के गुरूवार को चैथे दिन समहरणालय के समक्ष धरना जारी रहा जिसकी अध्यक्षता आशा देवी ने किया एवं संचालन देवन्ती द्वारा किया गया। 18 सूत्री मांगो को लेकर चल रहे इस धरने को संबोधित करते हुए आशा देवी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार हम सेविकाओं को कुपोषित एवं कुपोषण को भगाना चाहती है जो संभव प्रतीत नहीं हो पाता है। धरना को साहित्यकार कुमार नयन, लीलावती देवी, सुनैना देवी, सरिता देवी, कुसुम देवी, रमावती देवी, उषा देवी आदि ने संबोधित किया।
Post a Comment