Header Ads

Buxar Top News : Buxar Top News :आग से गरीबों के आशियाने राख, दो झुलसे ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नैनीजोर ओपी के समीप स्थित बीसूपुर गाँव में  बुधवार की रात 10:30 के करीब अगलगी में चार परिवारों के घर जल स्वाहा हो गए |
थानाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने बताया कि इस घटना में झकड़ मल्लाह, बीन मल्लाह, बौल मल्लाह तथा बबन मल्लाह के झोपड़ीनुमा घर पूरी तरह से जल कर राख को गए | घटना में जहाँ इन चारों लोगों के घरों में रखे कपड़े, बर्तन व अनाज स्वाहा हो गए वहीं एक भैंस के जल कर मरने तथा एक गाय के झुलस जाने की भी खबर है | उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोग भी मामूली रूप से झुलस गए हैं जिनका इलाज ब्रम्हपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है | आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है |

No comments