Buxar Top News: महानंदा एक्सप्रेस में लूट का प्रयास, यात्री को मारा चाकू ....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अप महानन्दा एक्सप्रेस में एक यात्री से बिहिया स्टेशन के पास छिनैती करने का प्रयास किया इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने यात्री को चाकू मार दिया व भाग गए| आरपीएफ इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा ने बताया कि घायल यात्री का नाम आशुतोष कुमार है जिसे वाराणसी जाना था | घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया |
Post a Comment