Header Ads

Buxar Top News: सभी वार्ड पार्षदों ने दिया है जनता को धोखा - रामनारायण |

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:नगर  परिषद के सभी वार्ड पार्षद होल्डिंग टैक्स के नाम पर जनता को धोखा दे रहे हैं  | यह बात वार्ड संख्या 14 से प्रत्याशी रामनारायण ने कही है | उन्होंने नगर की जनता को संबोधित करते हुए एक खुला पत्र जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि - वर्तमान में हम सभी होल्डिंग टैक्स की बढ़ोतरी के नाम पर एक धोखे का शिकार हो रहे हैं ! कैसे ??? ये बताने के लिए में आज आपको ये खुला पत्र लिख रहा हूँ, आप सभी जानते हैं, की नगर परिषद बक्सर के तमाम 34 पार्षदों और चेयरमैन ने राज्य सरकार के आदेश का झांसा देकर होल्डिंग टैक्स अप्रत्याशित रूप से बढा कर चुपके चुपके हम पर लाद दिया, और पुनः खुलेआम बेशर्मो की भांति हमारे सामने वोट मांगने आ गए।


5 (पांच) वर्ष पूर्व नगर विकास विभाग ने किया था अनुरोध


मामले को समझें तो पाएंगे कि आज से 5 वर्ष पूर्व 2012 में पत्रांक 4 वीo 46/12345 से सभी नगर निकायों को होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का अनुरोध किया था, ध्यान दीजिए यहां पर में अनुरोध शब्द का प्रयोग कर  रहा हूँ, ये एक अनुरोध था न कि आदेश।


नगर परिषदों को कोई नही दे सकता आदेश


क्योंकि संविधान के 74 वे संशोधन के एक भाग 9 क जोड़ा गया जिसकी धाराएं ये स्पष्ट उपबंधित करती हैं, की देश मे केंद्र सरकार , राज्य सरकार के बाद एक तीसरी स्वायत्त सरकार होगी जिस पर किसी अन्य सरकारो का ऐसा कोई आदेश प्रभावी नही होगा, इस स्तर पर एक शासी बोर्ड होगा जो नियम कानून निर्धारित करेगा जिसे विधिसम्मत माना जायेगा, जो हमारे यहां नगर परिषद, बक्सर के नाम से जाना जाता है।


पार्षदों और चेयरमैन ने दिया है मिल कर धोखा


और इसी नगर परिषद के 34 पार्षदों ने हमें धोखे में रख कर होल्डिंग टैक्स गलियों में 5 से 6 गुणा मुख्य सड़कों पर 10 से 12 गुणा तथा प्रधान मुख्य सड़कों पर 20 से 25 गुणा बढ़ा दिया।


समय से भरें टैक्स तो भी देना होगा भारी भरकम सूद एवं पेनाल्टी


ये टैक्स तिमाही लगाने का प्रावधान है, यदि आप समय से भी टैक्स देने पहुंचे तो भी आपको 11 माह का सूद तथा तीन बार पेनाल्टी लगेगी ही , क्योंकि कम्प्यूटर एक वर्ष का टैक्स एक साथ लेता है, अर्थात आपने अपना टैक्स एडवांस (एक वर्ष पूर्व) नही जमा किया तो डेढ़ प्रतिशत प्रतिमाह के दर से कम्पाउंड इंटरेस्ट , जो पेनाल्टी समेत तकरीबन 151 प्रतिशत सालाना बैठेगा।


2013 से ही 151 प्रतिशत सूद समेत देना होगा बढ़ा हुआ टैक्स


कोई भी कानून या नया टैक्स लागू होने की तिथि से प्रभावी होता है, पर इतिहास में पहली बार 5 वर्ष पीछे की तिथि से कोई निर्णय लागू किया दिखाई दे रहा है, जो सरासर मनमानी है, और हमारी जेब पर चुपके से डाला गया डाका है। टैक्स तो टैक्स इस पर बिना हमारी गलती के हमें 151 प्रतिशत सूद तथा पेनाल्टी भी देनी होगी।


पार्षदों ने दिया है हमें धोखा


पार्षद आम जनता से यह कह रहे हैं , की ऐसा राज्य सरकार के आदेश से हुआ है, परंतु पुनः आपको बताना चाहूंगा कि राज्य सरकार ने गत 2012 में एक मॉडल देते हुए अनुरोध किया था कि राजस्व में वृद्धि हेतु आप इस मॉडल में संशोधन के साथ अपने शहर के अनुसार कुछ टैक्स बढ़ा लीजिये पर 5 वर्षों के बाद ये धोखे की सौगात पार्षदों ने हमे दी है।


ध्यान रखें पार्षद पुनः आपको दे सकते हैं धोखा


अपनी कमी छुपाने के लिए कुछ पार्षद आपको सीधा धोखा दे सकते हैं, ध्यान रखें कुछ मामले प्रकाश में आये हैं, की पार्षद नागरिकों का कर जमा करने हेतु उनका SAS आवेदन एवं पुराना रसीद लेकर नगर परिषद कार्यालय में जा रहे हैं,और उनके स्क़वायर फ़ीट एरिया को काफी कम फार्म में भर कर और सड़क का प्रकार गलत लिखकर तथा मकान की हालत गलत बयान कर रसीद कटा रहे हैं, जिससे फिलहाल टैक्स कम दिखता है, परंतु भविष्य में नगर परिषद द्वारा जांच में पकड़े जाने पर नगरीको को भारी जुर्माना एवं सूद समेत चुराया हुआ टैक्स भरना पड़ेगा।


टैक्स बढ़ोतरी के बारे में पूछने पर मिलता है बेशर्मी से जवाब


टैक्स के बारे में पूछने पर कुछ पार्षद कहते हैं कि "शहर में रह के कमइहाँ लोग त टैक्स के भरी आ नइखे भरात त घर बेच के जास लोग। हमे यो यही जवाब मिला, आप भी जरूर पूछें अपने पार्षदों से टैक्स बढ़ोतरी के बारे में , देखिये आपसे क्या बातें बनाते हैं ये लोग।


पक्ष विपक्ष के नाटक जे हमें भ्रम में रखने वाले ये पार्षद जनता को बेवकूफ समझते हैं,और सर्वसम्मति से ऐसे अनेको काले कारनामे कररहे हैं, जिनकी हमें खबर तक नही लगती, समय आ गया है, इन चुनावों में इन्हें ऐसा तमाचा मारिये की आवाज की गूंज कुछ दिनों तक सुनाई दे, ज्ञात हो कि बगल के नगर डुमरांव में एकमात्र पार्षद श्री धीरज कुमार के विरोध से जबकि सारे पार्षद दूसरी तरफ थे बढ़ा हुआ टैक्स लागू नहींहो पाया , तो यथाकथित विपक्ष ने समय रहते अखबारों में इस टैक्स के विरोध में एक बयान भी क्यों नही दिया, यानी लूटपाट के दलदल में मोर पारी तोर पारी में अपनी बारी का इंतज़ार करते ये पार्षद जनता को निरा बेवकूफ समझते हैं ....

          

No comments