Header Ads

Buxar Top News: टीम भावना आपसी प्रेम को देती है बढ़ावा - अरविन्द प्रताप शाही |



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: खेल जहाँ व्यक्तित्व का विकास करता है वहीं खेल के द्वारा टीम भावना से रहने के कारण भाईचारे व सौहार्द का विकास होता है | ये बातें जिला पार्षद अरविन्द प्रताप शाही उर्फ़ बंटी शाही ने कहीं |
मौका था क्रिकेट मैच के उदघाटन का |  केसठ प्रखंड के दसियांव गांव के खेल मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया |  मैच का उदघाटन चौगाई के जिला परिषद सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही व सौरभ पाठक ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया | खेल की शुरुआत उन्होंने बल्ले से गेंद मारकर की | मैच का संचालन आशुतोष कुमार पांडेय ने किया |
खरवनिया बनाम मनोहरपुर खेले गए मैच में निर्धारित 15 ओवर मनोहरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 165 रन ही बना पायी वहीं इसके जवाब में खरवनिया की टीम ने 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 165 रन बनाकर मैच को बराबरी पर कर लिया |

No comments