Buxar Top News: शिक्षक के असामयिक निधन पर शोक ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी प्रखण्ड के देवस्थापुर गाँव के प्रखण्ड शिखक राजेश कुमार सिंह के असामयिक निधन पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के.डी. सिंह के नेतृत्व में सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। शोकसभा के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजेश का निधन दिल्ली में ईलाज के दौरान हो गया | वो संघ के अनुसरणीय व प्रतिभावान सदस्य थे वो किसी भी कार्य को जिम्मेवारी पूर्वक निभाते थे। शोकसभा के दौरान प्रवीण कुमार, प्रदीप ठाकुर, मनोज चौबे, आलोक कुमार, विद्यासागर, यमुना प्रसाद, अमित कुमार, दिपक कुमार, मो. जावेद, राजेश सिंह, सुनिल कुमार, अरविन्द यादव समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे। वहीं दूसरी तरफ बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय की अध्यक्षता में नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर में शोकसभा आयोजित किया गया। इस दौर शिक्षकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर राजेश कुमार की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। मौके पर धनन्जय मिश्र, लालनरायण मिश्र, शिवजी दुबे, अनिता यादव, शशिप्रकाश सिंह, अखिलेश राय, राकेश सिंह, सुनिल प्रसाद राय, सुदर्शन मिश्रा, मनोज कुमार पाण्डेय समेत अन्य शामिल रहे।
Post a Comment