Header Ads

Buxar Top News: भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आरटीआई कार्यकर्ता की चुनौती ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विगत महीनों दुधारचक मोड़ से उमरपुर होते हुवे नगपुरा मिशन मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया। परंतु संवेदक एवं जिला प्रसाशन के कार्य के प्रति उदासीनता के कारण सड़क निर्माण अधर में लटका हुआ है। इसकी शिकायत ग्रामीण कार्य एवं सड़क निर्माण के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से आरटीआई एक्टिविस्ट एवं समाजसेवी अमित राय ने की है। ग्रामीण इलाके का घनी आबादी होने के कारण यह व्यस्ततम सड़क माना जाता है। यह सड़क दुधारचक से नाट, उमरपुर, रामपुर, मुंगरौल, बड़कागांव तथा नगपुरा होते हुए सिमरी तक जाता है। यह सड़क उक्त गांवो को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। लेकिन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने के कारण स्थानीय लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमित राय ने बताया कि इसकी सूचना जिलाधिकारी बक्सर को भी दिया है, परंतु इसपर जिलाधिकारी या किसी सक्षम विभागीय पदाधिकारियों का बिल्कुल ध्यान नही है। उक्त निर्माण कार्य अधूरा तो छोड़ ही दिया गया है लेकिन जितना कार्य किया गया है उसमें भी गुणवत्ता का तनिक भी खयाल नही रखा गया है। आगे कहा कि बिहार सरकार में कोई भी काम ढंग से नही किया जा रहा है। जिला स्तरीय पदाधिकारियों में भी विकास कार्य में शिथिलता नजर आता है। भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। बक्सर टॉप न्यूज के माध्यम से अमित राय ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की इस कार्य को जल्द पूरा किया जाय तथा इसके प्रति गंभीरता दिखायी जाय अन्यथा लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

No comments