Header Ads

Buxar Top News: सरकार ने नहीं सुनी बात तो आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सड़क पर मचाया उत्पात ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार ने जब बात नहीं सुनी तो अपनी मांगों के समर्थन में गिरफ्तारी देने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं सोमवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतर पड़ी। जिले भर से पहुंची सेविका व सहायिकाओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए ज्योति चौक पर बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की |  जाम के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। सेविकाओं ने कहा कि सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। बार-बार आश्वासन के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। कहा कि जबतक उनकी मांगों को सरकार पूरी नहीं करती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा। 

No comments