Buxar Top News: सरकार ने नहीं सुनी बात तो आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सड़क पर मचाया उत्पात ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सरकार ने जब बात नहीं सुनी तो अपनी मांगों के समर्थन में गिरफ्तारी देने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं व सहायिकाएं सोमवार को जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतर पड़ी। जिले भर से पहुंची सेविका व सहायिकाओं ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए ज्योति चौक पर बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
इस दौरान उन्होंने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की | जाम के चलते कुछ देर के लिए सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। सेविकाओं ने कहा कि सरकार उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। बार-बार आश्वासन के बाद भी सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। कहा कि जबतक उनकी मांगों को सरकार पूरी नहीं करती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
Post a Comment