Header Ads

Buxar Top News: विरासत के संरक्षण के लिए बक्सर के युवा को मिला सम्मान ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: हेरिटेज सोसाइटी ऑफ़ बिहार द्वारा आज एमिटी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में, युवाओं को बिहार के पुरातात्विक विरासतों के संरक्षण  के प्रति जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट सहयोग के लिए छः लोगों को सम्मानित किया गया । जिसमें बक्सर से स्नेहाशीष वर्द्धन को हेरिटेज कस्टडियन के रूप में सम्मानित किया गया ।
स्नेहाशीष वर्द्धन वर्तमान में दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से जनसंचार व पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे हैं । 
स्नेहाशीष ने बताया कि यह संस्था युवाओं एवं स्कूली बच्चों में बिहार के ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए कार्य करती है ।
आयोजित कार्यक्रम में बिहार हेरिटेज सोसाइटी ने हेरिटेज टूर और एजुकेशनल टूर के द्वारा बच्चों में बिहार की विरासत से परिचित कराने के लिए एक नए कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया ।
कार्यक्रम में डीआईजी विकास वैभव ने स्नेहाशीष वर्धन के साथ ही अन्य युवाओं को सम्मानित करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पौराणिक विरासत का संरक्षण आवश्यक है जिसको सहेजने के लिए युवाओं को आगे आना होगा |

No comments