Buxar Top News: फिर टूटा चार पहिया वाहन चोरों का कहर, ब्रम्हपुर का मामला ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में चार पहिया वाहन चोरों का आतंक एक
बार फिर देखने को मिला है | ब्रम्हपुर थानाक्षेत्र के ब्रम्हपुर चौरास्ता के पास
स्थित कोको कोला एजेंसी के पास से एक चार पहिया वाहन के चोरी होने का मामला प्रकाश
में आया है |
इस विषय में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय गनपत कुमार गुप्ता ने मंगलवार
की रात को को अपनी बोलेरो पिक-अप गाड़ी(गाड़ी संख्या BR-03-K-2549 को कोको कोला
एजेंसी के पास खड़ा किया था | सही ढंग से लॉक कर वह अपने घर चले गए | सुबह सात बजे जब
वे वहां पहुंचे तो गाड़ी गायब मिली | काफ़ी खोजबीन के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो
उन्होंने थाने में कांड संख्या 123/17 के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज कराई है |
Post a Comment