Header Ads

Buxar Top News: हड़ताल के दौरान जिले के 60 प्रतिशत विद्यालय रहे बंद ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  शिक्षको के हड़ताल के प्रथम दिन जिले के 60 प्रतिशत प्राईमरी और मिडिल स्कूलों में ताले लटक गये। सभी प्रखण्ड के शिक्षक हड़ताल को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे है। 
बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के.डी. सिंह ने कहा कि जिले के सभी प्रखण्डो के शिक्षको का समूह हर प्रखण्ड में मोटरसाईकिल से भ्रमण कर तालाबंदी कराने में जुट गए थे। वहीं पदस्थापना के शिक्षको द्वारा भी आन्दोलन को सफल बनाने में समर्थन प्राप्त हो रहा है। शिक्षको के हौसले बुलंद है अगर आगे भी इसी तरह चट्ानी एकता कायम रहेगी तो समान काम का समान वेतन की मंजिर नहीं होगी। वहीं जिला के सभी शिक्षक संघों ने आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है। जबतक सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तबतक हड़ताल जारी रहेगा। वहीं जिलाध्यक्ष ने जिले के शिक्षको से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। वहीं डुमरांव प्रखण्ड के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद के अगुआई में बीस शिक्षको का समुह विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। इस दौरान अजीत कुमार सिंह, रमेश चैधरी, सरोज कुमार सिंह, कलेन्द्र कुमार सिंह, जय कुमार, शशिकला कुमारी, किरण कुमारी  समेत अन्य शामिल रहे। 

No comments