Header Ads

Buxar Top News: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने निकाला भारतीय सेना सम्मान मार्च ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में छात्र युवा मैदान में ‘‘भारतीय सेना सम्मान मार्च’’ निकाला गया जो नगर के किला मैदान से निकलकर भगत सिंह पार्क पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान छात्रों ने भारतीय सेना के सम्मान में जमकर नारेबाजी भी किया। भारतीय सेना संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, भारतीय सेना जिन्दाबाद, इंडियन आर्मी जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। वहीं सम्मान मार्च का नेतृत्व विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री पशुपतिनाथ पाठक ने किया। 

सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद् के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय सेना तपती रेगिस्तान में एवं खुन जमा देनेवाली तापमान में अपने प्राणों की बाजी लगा देते है। देशभर में कही भी किसी प्रकार की आपदा आती है तो सेना सबसे पहले मदद को पहुचती है। परन्तु आज हमारे देश के कुछ पाकिस्तान परस्त गद्दारों ने सेना को अपमानित करने का काम कर रही है जिसे छात्र नौजवान बर्दाश्त नहीं करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र कुमार सिंह एवं संचालन सन्नी सिंह ने किया। जबकि विवेक सिंह, विरेन्द्र कुमार, विशाल, विक्की, प्रेमनरायण, शुभम, सौरभ, समीर प्रताप, विनित, अंकित, धरज, रिंकल, भोलू सिंह, गोलू सिंह, अमर संतोष, अमित, अविनाश, प्रवीण, अविनाश तिवारी समेत अन्य ने भी संबोधित किया।

No comments