Header Ads

Buxar Top News: समाजसेवियों की पहल हुई कामयाब, परिजनों से मिला बिछड़ा बालक ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के जासो पंचायत के पंचायत भवन के पास शुक्रवार को एक भटकता हुआ बच्चा मिला | बच्चे की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही थी | बच्चे को नदांव गाँव ही मंटू कुमार उर्फ़ “बबुआ जी” ने बच्चे को देखा और मुखिया मुन्ना सिंह, पंचायत समिति सदस्य कमलेश कुमार तथा ग्रामीण धर्मेन्द्र कुमार के साथ बच्चे के परिजनों की खोजबीन शुरू की | काफी प्रयासों के बाद जब वे परिजनों को नहीं ढूंढ पाए तो उन्होंने बच्चे को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया | शनिवार को बच्चे को ढूंढते हुए जब परिजनों ने चाइल्ड लाइन से संपर्क किया तो उन्हें अपना खोया हुआ बच्चा मिला | चाइल्ड लाइन ने बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया गया | बाल कल्याण समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चा नगर के बाबा नगर के गोपाल प्रसाद का पुत्र प्रिंस कुमार है | बच्चा शुक्रवार से गायब था |





No comments