Buxar Top News:चुनौती बन रही ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं पर पुलिस सख्त, शेरू गैंग का अपराधी गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नींद उदा दी है | कभी इंजीनियर गोली
कांड में शामिल रहे धीरज मिश्रा को पुलिस ने डुमरांव से गिरफ्तार किया | डुमरांव स्थित शीला सिनेमा के पास से हुई इस
गिरफ्तारी के बारे में बताते हुए डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि गिरफ्तार
अपराधी के पास से हथियार की भी बरामदगी हुई है | हालांकि, धीरज की गिफ्तारी के बारे में उन्होंने
अभी ज्यादा कुछ बताने से परहेज किया |
सूत्रों की माने तो
पुलिस एक-एक तार जोड़ कर बक्सर में हो रहे आपराधिक घटनाओं में शामिल अपराधियों को
बेनकाब करने कि कोशिश में लगी हुई है | जिसके परिणामस्वरूप बक्सर से विशाल
श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद अब डुमरांव से यह गिरफ्तारी की गयी है |
Post a Comment