Buxar Top News: बक्सर की शान में जुड़ा एक और सितारा, टेंशन फ्री आयोजनों की मिली गारंटी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार बक्सर की शान में एक और सितारा शामिल हो गया। नगर के
नेहरू नगर में दिव्यलोक चिकित्सा केंद्र के नजदीक आरपीएस मैरेज हाल का शुभ उद्घाटन
हुआ। नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक (सर्जन) डॉ० विनोद कुमार सिंह पुत्र डॉ० तुषार सिंह
ने सर्वप्रथम हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा पाठ कर अपने परिवारजनों के साथ
गृहप्रवेश किया उसके पश्चात् बनारस से आए कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर
मेहमानों को मुग्ध कर दिया।
तत्पश्चात नगर में अत्यंत
आकर्षक एवं सभी सुविधाओं से युक्त मैरेज हाल ग्राहकों की सेवा के लिए खोल दिया
गया। चार मंजिले मैरेज हाल में एसी एवं बिना एसी के कमरे और हाल उपलब्ध है, हाल में संगीत के लिए
साउंड सिस्टम लगाये गए है, वही बैठने के लिए उत्तम प्रबंध किया गया है।
डॉ० तुषार सिंह ने बताया कि विवाह आदि अवसर पर हाल की बुकिंग करने वाले ग्राहक को सारी सुविधाएं हॉल प्रबंधन के तरफ से दी जायेगी। मतलब कि आप बस अपने परिजनों के साथ यहाँ पहुंचे अपने कार्यक्रमों के के सफ़ल आयोजन का आनंद उठायें |
कुल मिलाकर आज के भागदौड़ भरी दुनिया में एक ही छत के नीचे इस तरह की सेवाओं का मिलना लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है।
Post a Comment