Buxar Top News: तेज रफ्तार कार पलटी ....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को चौसा-मोहनिया मुख्य मार्ग के देवल मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी | हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी और ग्रामीणों की सहायता से कार के अंदर फंसे लोगों को सकुशल निकाला गया |
गड्ढे में पलटने के बाद कार के चारो चक्के ऊपर की तरफ हो गये. लेकिन आश्चर्जनक रूप से अंदर सवार एक लोगों को मामूली चोटें आयीं | घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक शिक्षिका अपने ड्राइवर के साथ कैमूर जा रही थी| इसी दौरान कार BR-018-H-7492 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी |
Post a Comment