Buxar Top News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, नहीं हो पा रही पहचान ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना-मुगलसराय रेलखंड पर बक्सर रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रासिंग से आगे ग्यारह नंबर लख के रेलवे ट्रैक पर पास एक 22-23 वर्षीय युवक की लाश ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गयी| स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने के तीन घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को हटवाया | जीआरपी थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि सम्भवतः ट्रैन से गिर गया होगा | मृत युवक का सर बुरी नजर फट गया था और चेहरा इतना ख़राब हो गया था कि पहचानना मुश्किल था | शव को पोस्टमार्टम के साथ भेज दी गया और इस मामले में यूडी केस में कर लिया गया है |
Post a Comment