Header Ads

Buxar Top News: एआईएसएफ आयोजित करेगा कवि के साथ " कार्यक्रम ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कई काव्य रचनाओं के द्वारा विश्व प्रसिद्ध लेखक श्री प्रकाश शुक्ल का आगमन शुक्रवार को बक्सर हो रहा है | श्री शुक्ल को इनकी कृतियों के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है | वे शुक्रवार की शाम 4 बजे से जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों से मुखातिब होंगे जहाँ वे लोगों के बीच अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे साथ ही वे इस मौके पर मौजूद लोगों के सवालों के भी जवाब देंगे |
इस विषय में एआईएसएफ के विमल कुमार सिंह ने बताया कि नब्बे के दशक के उत्तरार्ध के महत्वपूर्ण कवि के रूप में सम्मानित श्री शुक्ल के अब तक ”अपनी तरह के लोग”,”जहाँ सब शहर  नहीं होता” ,”बोली बात” ,”रेत  में आकृतियाँ”, ”ओरहन और अन्य कवितायेँ ”. नाम से पांच  कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं .किताबघर प्रकाशन की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत इनकी प्रतिनिधि कविताओं का संग्रह "कवि ने कहा" भी प्रकाशित है। ”साठोत्तरी हिंदी कविता में लोक सौन्दर्य “ और “नामवर की धरती “ नाम से दो आलोचना पुस्तकें भी प्रकाशित हैं.“परिचय “ नाम से एक साहित्यिक पत्रिका का संपादन करते हैं और कविता के लिए “बोली बात ” संग्रह पर वर्तमान साहित्य का मलखानसिंह सिसोदिया पुरस्कार तथा “रेत  में आकृतियाँ” नामक कविता संग्रह पर उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान का नरेश मेहता कविता  पुरस्कार मिल चुका है . वर्ष  2015 में  "ओरहन और अन्य कवितायेँ" नामक कविता संग्रह के लिए  उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान  के प्रतिष्ठित कविता पुरस्कार ‘विजय देव नारायण साही कविता पुरस्कार ’ से  इन्हें पुरस्कृत  किया गया है । .
इधर संस्मरण और यात्रा वृत्तांत के क्षेत्र में भी काम किया है।'अंडे से अंडमान' नामक यात्रा वृत्तांत और 'मैत्री में महाभोज' नामक संस्मरण काफी चर्चित रहे हैं।
 वर्तमान में बी०एच०यू० के हिंदी विभाग में  प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं .

No comments