Buxar Top News: हाईटेंशन के तार के टूटने से लगी आग, दस बीघा की फसल जल कर राख ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आग की चपेट में आकर दस बीघा फसल जल कर राख हो गयी | थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि राजपुर थानाक्षेत्र
के डिहरी गाँव के स्कूल के सामने बधार में हाईटेंशन तार के टूटने से खेत में लगा दस
बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गयी | प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के किसान का बोझा पिकअप पर लादकर खलिहान
में ले जाया जा रहा था, इसी बीच खेत के बीच में झूल रहे हाईटेंशन तार पिकअप पर लदे
बोझ के संपर्क में आ गया और फसल के बोझे में आग लग गयी |
आस पास के किसानों ने पम्पसेट चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास
किया लेकिन तब तक किसान कुंज बिहारी के खेत में लगा पांच बीघे की फसल में भी आग लग गयी और वह जलकर राख हो
गयी | वहीँ पास के खेत मालिक सुखराज सिंह तथा अन्य
किसानों कि भी फसल जल गयी | आग से कुल दस बीघे कि फसल जली है |
उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के पहुँचने के पूर्व उन्होंने
किसानों की मदद से पम्पसेट चला कर आग पर काबू पा लिया था |
Post a Comment