Buxar Top News: नप चुनाव: बक्सर में आज भीं नहीं खुला खाता, डुमरांव में अब तक पांच नामांकन |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव
में नामांकन की शुरुआत होने के आज दूसरे दिन भी बक्सर में एक भी नामांकन नहीं हुआ | आज दूसरे दिन भी बक्सर में
किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया |
सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम
कुमार ने बताया कि पहले दिन जहाँ 62 नामांकन पत्रकों की बिक्री हुई थी वहीँ दूसरे दिन आज 31 नामांकन
पत्रकों कि बिक्री हुई | इस प्रकार कुल 93 नामांकन पत्रों की अबतक बिक्री हो चुकी
है |
वार्ड संख्या 14 के
प्रत्याशी रामनारायण का नामांकन पत्र आज भी नहीं जमा हो पाया | संभवतः आज मुहूर्त
का ध्यान रखते हुए उन्होंने आज नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया |
वहीँ डुमरांव नगर में दूसरे
दिन दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें वार्ड संख्या 13 से मुफलत बानो
तथा वार्ड संख्या 15 से जया कुमारी ने नामांकन किया | पहले दिन तीन लोगों ने
नामांकन किया था | इस प्रकार कुल पांच नामांकन हो चुके हैं | वहीँ डुमरांव में
जहाँ कल 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी वहीँ आज 22 नामांकन पत्रों की बिक्री
हुई है |
Post a Comment