Header Ads

Buxar Top News: अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा बाज़ार रहा गुलज़ार, करोड़ो का हुआ कारोबार |


बक्सर: शनिवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया | प्राचीन मान्यता है कि इस दिन सोने के गहने खरीदना शुभ होता है | पंडित मुक्तेश्वर नाथ शास्त्री के अनुसार इसी तिथि को भगवान परशुराम का अवतार हुआ था | उनके चिन्जीव होने, त्रेता युग के आरम्भ की तिथि, कल्प की आदि तिथि जैसे सर्वोत्तम महान पुन्य तत्वों की जननी होने के कारण इस दिन किया गया कार्य अविनाशी होता है | इसी कारण इस तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है |
शनिवार को अक्षय तृतीया के दौरान सर्राफा बाजार गुलज़ार रहा | सभी स्वर्णकारों की दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ नज़र आयी | लोगों ने जम कर सोने के गहनों तथा सिक्कों की खरीददारी की |
शहर के प्रसिद्द कारोबारियों के अनुसार विगत तीन-चार वर्षों में अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने की को सोने की खरीदारी करने का चलन इधर तीन-चार वर्ष पहले से ज्यादा बढ़ा है। यहीं नहीं ग्राहकों की संख्या में हर वर्ष बढ़ोतरी भी होती रही है |
गोल्ड कंपनी मुथूट फायनांस के प्रबंधक धनञ्जय कुमार सिंह ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर लोगों ने सोने के सिक्कों के खरीददारी की जिसमें आधा ग्राम से लेकर दस ग्राम के सिक्कों की ज्यादा डिमांड रही | उन्होंने बताया कि आज तकरीबन 2 लाख के सोने के सिक्कों की बिक्री की गयी |
वहीं गंगा प्रसाद मदन प्रसाद ज्वेलरी के प्रोपराइटर अशोक कुमार ने अक्षय तृतीया पर एक दिन के लिए डायमंड की ज्वेलरी की खरीदारी करने पर पंद्रह प्रतिशत छूट का ऑफर ग्राहकों को दिया है। नाक का कील एक सौ पचास रुपये से लेकर एक हजार तक, सोने की बिंदिया एक हजार रुपये तक बिक्री की जा रही है। वैसे ग्राहक ब्रांडेड ज्वेलरी की ही अधिक डिमांड कर रहे हैं।
दूसरी ओर आर के ज्वेलर्स के प्रोपराईटर विनय कुमार ने बताया कि आज अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर कारोबार किया गया है |


No comments