डुमराँव में खुलेगा दाँत का अत्याधुनिक अस्पताल ..
डॉ. हिमांशु पान्डेय ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को अस्पताल का उद्घाटन दिवस है जिसके उपलक्ष्य में उस दिन मुख एवं दाँत के मरीजो को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा
- उद्घाटन समारोह के दौरान दिया जाएगा निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श.
- उद्घाटन के मौके पर भव्य देवी जागरण का हुआ आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव अनुमंडल में आगामी 8 अप्रैल को आधुनिक तकनीक से लैस दाँत अस्पताल खुलने जा रहा है. नगर के स्टेशन रोड स्थित महाराजा पेट्रोल पम्प के समीप पाल कम्प्लेक्स में यह अस्पताल है. अस्पताल प्रबंधक सह मुख्य चिकित्सक डॉ. हिमांशु पान्डेय ने बताया कि आगामी 8 अप्रैल को अस्पताल का उद्घाटन दिवस है जिसके उपलक्ष्य में उस दिन मुख एवं दाँत के मरीजो को मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मौके पर एक भव्य देवी जागरण महोत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले के तमाम हस्तियों के साथ सभी प्रमुख चिकित्सको को उद्धघाटन समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है. वहीं देवी जागरण कार्यक्रम का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सुनिश्चित किया गया है. इस दौरान कार्यक्रम में भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा, अभिनेता सह गायक गोपाल राय, अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, प्रियंका पायल, बलवन्त सिंह, विवेक पान्डेय, पूजा उपाध्याय समेत भोजपुरी जगत से जुड़े कई अन्य कलाकार देवी जागरण महोत्सव में शिरकत करेंगे.
Post a Comment