Header Ads

गर्मी में ठंढी का एहसास कराएगा कैफ़े क्लार्क्स ..

एक ऐसी जगह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहाँ कम बजट में भी ग्राहकों को फ्रूट जूस, कॉफी तथा अन्य बेहतरीन पेयों तथा फ़ास्ट फ़ूड का लुत्फ आनंददायक व आरामदायक माहौल में दिया जा सके

- होटल वैष्णवी क्लार्क्स इन के परिसर में खुला नवीन प्रतिष्ठान.

- लोगों को मिलेगा बेहतरीन पेयों तथा फ़ास्ट फूडों का उठा सकेंगे लुत्फ.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के प्रतिष्ठित होटल वैष्णवी क्लार्क्स इन के कैफ़े क्लार्क्स का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया.  उद्घाटन  होटल वैष्णवी क्लार्क्स  के निदेशक  प्रदीप राय ने फीता काटकर किया.

मौके पर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि नगर में लोगों को रिफ्रेशमेंट के लिए एक ऐसी जगह की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहाँ कम बजट में भी ग्राहकों को फ्रूट जूस, कॉफी तथा अन्य बेहतरीन पेयों तथा फ़ास्ट फ़ूड का लुत्फ आनंददायक व आरामदायक माहौल में दिया जा सके. इसको देखते हुए कैफे क्लार्क्स में लग्जरी और आरामदायक व्यवस्था बनाई गई है. इसमें अत्याधुनिक वातानुकूल से लेकर आरामदायक तरीके से बैठने की व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा गया है. संगीत संयंत्र के साथ-साथ मधुर गीतों तथा सुरक्षा का भी ख्याल यहां रखा गया है. इसमें मॉकटेल, कॉफी और फास्ट फूड के विभिन्न प्रकार के व्यंजन ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि यहां ऐसी व्यवस्था की गई है जहां लोग सुकून से बैठकर कॉफी के साथ साथ विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड, मॉकटेल का आनंद ले सकें. श्री राय ने कहा कि आने वाले समय में बक्सर के निवासियों के लिए विभिन्न प्रकार की लग्जरी सुविधाएं होटल के द्वारा प्रदान की जाती रहेंगी.

मौके पर कारपोरेट महाप्रबंधक दीपंकर बसु और महाप्रबंधक सरोज कुमार सिंह, प्रबंधक अंशु कुमार सिंह, श्री सुधांशु और देव कुमार मौजूद रहे. कॉरपोरेट महाप्रबंधक ने बताया कि वर्तमान में यहां एक साथ 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. धीरे-धीरे इसका और भी विस्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यहाँ पूर्व की सुविधा का लाभ मेक माय ट्रिप तथा गो-आईबी-गो के साथ भी कराई जा सकती है.












No comments