निजी विद्यालयों की तर्ज पर सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों को मिले चमचमाते रिपोर्ट कार्ड ..
निजी स्कूलों की तर्ज पर इस दिन सभी प्रारंभिक विद्यालयों में समारोह का आयोजन कर बच्चों के बीच प्रगति पत्रक वितरण करने की तिथि निर्धारित थी. इस दौरान अमूमन विद्यालयों में इसका आयोजन किया गया और बच्चों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया गया
- सभी विद्यालयों में निर्धारित हैं वितरण की तिथि.
- सभी विद्यालयों में नहीं बाँटे जा सके हैं कार्ड.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शहर के बाईपास रोड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में शुक्रवार की सुबह बच्चों की चहल-पहल बढ़ी हुई थी. बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ऋतुरंजन सिन्हा बच्चों को रिपोर्ट कार्ड सौंप रहे थे और उन्हें बेहतर करने के लिए शुभकामना दे रहे थे. इससे पूर्व उन्होंने हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के नामों की घोषणा की और उन्हें नए सत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. असल में, निजी स्कूलों की तर्ज पर इस दिन सभी प्रारंभिक विद्यालयों में समारोह का आयोजन कर बच्चों के बीच प्रगति पत्रक वितरण करने की तिथि निर्धारित थी. इस दौरान अमूमन विद्यालयों में इसका आयोजन किया गया और बच्चों के बीच प्रगति पत्रक का वितरण किया गया. हालांकि, सूत्रों की मानें तो कई स्कूलों में इसका केवल कोरम पूरा किया गया और कुछ बच्चों के बीच ही प्रगति पत्रक का वितरण किया गया. जबकि, कुछेक स्कूलों में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. दरअसल, मूल्यांकन के दौरान शिक्षक इतनी ज्यादा संख्या में गायब रह रहे थे(जिनका खुलासा निरीक्षण में हो चुका है) कि वे निर्धारित समय के बीच मूल्यांकन और रिपोर्ट कार्ड बनाने का काम पूरा ही नहीं कर पाए. ऐसे में निर्धारित तिथि पर उनका वितरण कैसे संभव था.
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने बताया कि सभी विद्यालयों से इसकी रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने बताया कि जहां समारोह का आयोजन कर प्रगति पत्रक का वितरण नहीं हुआ है, वहां के प्रधानाध्यापक और संबंधित संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक से कारण पृच्छा किया जाएगा कि इसकी वजह क्या रही. बहरहाल, जहां इसका आयोजन हुआ वहां अभिभावकों को मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया. इस दौरान उन्हें खासकर वीवी पैट के बारे में जानकारी प्रदान की गई.
Post a Comment