Header Ads

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 24 घंटे एक्टिव रहेगी पुलिस, रात को भी होगी वाहनों की सघन जांच ..

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित वैसे पुलिस पदाधिकारियों जो कि एसएसटी एवं एसएसटी में शामिल है. उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति पूरी सजगता एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया 

- डीआरसीसी भवन में बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों को दी गई कानूनी पहलुओं की जानकारी.

- अपराधियों की सूची बनाकर गिरफ्तारी के दिए निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीआरसीसी भवन आईटीआई मैदान में लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु बक्सर जिला अंतर्गत कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव के सभी थानाध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक, एवं अन्य पुलिसकर्मी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिले के लोक सभा निर्वाचन 2019 में उनके कार्य एवं दायित्व से अवगत हुए. 

बैठक में जानकारी दी गई कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत पुलिस ऑफिसर निर्वाचन की अधिसूचना के तारीख से और निर्वाचन परिणामों की घोषणा तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त हो जाते हैं. तदनुसार सभी पुलिस पदाधिकारी इस अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण अधीक्षण और अनुशासन के अधीन होते हैं. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विभिन्न तरह के कानूनी पहलुओं की जानकारी आज के प्रशिक्षण सत्र में दी गई. सभी कानूनी पहलुओं पर सख्ती से कार्रवाई की जानी है. सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया.साथ ही अपराधियों की सूची भी बनाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया.वहीं असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए वारंट व कुर्की पर त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यक्तियों की सूची बनाकर अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया गया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित वैसे पुलिस पदाधिकारियों जो कि एसएसटी एवं एसएसटी में शामिल है. उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति पूरी सजगता एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन पूर्व अब 24 घंटा वाहनों की सघन तलाशी की जाएगी. जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को बताया कि शक के आधार पर किसी भी वाहन की तलाशी ले जा सकती है इसके पश्चात ईवीएम वीवीपैट के बारे में भी सामान्य जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दी गई सर्विस वोट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्वाचन कर्तव्य के दौरान भी अपने मत का प्रयोग चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों द्वारा किया जा सकता है इसके लिए सिर्फ अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना होगा अंत में सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों ने मॉक पोल किया. बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे.











No comments