Header Ads

सदर प्रखंड में खुला मतदाता जागरूकता केंद्र ..

कार्यक्रम में विकास मित्र, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं शिक्षकों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे भयमुक्त वातावरण में मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की

- पहले दिन 110 लोगों ने जानी एवीएम-वीवीपैट की बारीकियां.

- सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम


जागरण संवाददाता, बक्सर: स्वीप कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान नवीन तथा पुराने मतदाताओं के पास पहुंच कर उनसे मतदान के दिन नजदीकी बूथों पर अवश्य पहुंचने की बात कही गई. साथ ही साथ नवीन मतदाताओं को ईपिक वितरण भी इस दौरान किया गया. कार्यक्रम में विकास मित्र, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं शिक्षकों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर उनसे भयमुक्त वातावरण में मतदान केंद्र पहुंचने की अपील की. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में यह अभियान चलाया जा रहा है.

प्रखंड कार्यालय में खोला गया मतदाता जागरूकता केंद्र:

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट की जानकारी तथा ईवीएम के प्रयोग को बताने के लिए मतदाता जागरूकता केंद्र बनाया गया है. जहां मतदाताओं को ईवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उनके मन में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले ही दिन 110 लोगों को ईवीएम से मतदान करने का प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हें वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गयी.











No comments