Header Ads

महेंद्र ने की थी रोहित की हत्या, हथियार के साथ गिरफ्तार ..

उसने घटना को उस वक्त अंजाम दे दिया जब रोहित पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए जा रहा था. तभी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मौके पर पहुंच उसने बेहद करीब से सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी थी. जिससे अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही रोहित की मौत हो गई थी. मामले में उसके दूसरे सहयोगी की भी पहचान हो गई है

- रुपयों का लेनदेन बना हत्या का कारण.

- छोटका नुआंव रेलवे क्रॉसिंग के पास कर दी गई थी हत्या.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार के समीप नुआंव रेलवे क्रॉसिंग के पास पिछली 20 जनवरी को हुई रोहित चंद्रवंशी की हत्या के रहस्य से पुलिस ने पर्दा उठा दिया. इस मामले में मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें महेन्द्र यादव ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि हत्या की यह वारदात विगत 20 जनवरी को अंजाम दी गयी थी, जिसमें नया बाजार निवासी रोहित चंद्रवंशी पिता कमल सिंह चंद्रवंशी की सरेशाम अज्ञात अपराधियों ने नुआंव गुमटी के समीप गोली मारकर हत्या कर दी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हमलावरों ने घटनास्थल पर कोई सुराग नहीं छोड़ा था. जिसके कारण पुलिस को मामले का भंडाफोड़ करने में इतना अधिक वक्त लग गया. पुलिस अपने सूत्रों की मदद से अपराधियों की पहचान करने में लगी हुई थी और आखिरकार कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस हत्या के मुख्य अभियुक्त को दबोचने में सफल हो गई. इस मामले में मुफस्सिल थानाक्षेत्र के स्व.गंगा यादव के पुत्र महेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया.

थानाध्यक्ष ने घटना के कारणों का खुलासा करते बताया कि जुआ खेलने के दौरान पैसों के लेनदेन का दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिसमें घटना से दो दिन पहले भी दोनों के बीच उसी पैसों को लेकर एक बार झड़प हुई थी. इतना ही नहीं बल्कि हत्या के दिन भी दो घंटा पूर्व महेंद्र यादव ने रोहित को जान से मार देने की धमकी भी दी थी और आखिरकार उसने घटना को उस वक्त अंजाम दे दिया जब रोहित पैदल ही रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए जा रहा था. तभी अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मौके पर पहुंच उसने बेहद करीब से सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी थी. जिससे अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही रोहित की मौत हो गई थी. मामले में उसके दूसरे सहयोगी की भी पहचान हो गई है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.











No comments