Header Ads

वीडियो: दसवें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा ..

सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी मतदान अवश्य करेंगे. संकल्प सभा के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए मतदान प्रशिक्षण स्टॉल पर अभिभावकों को मतदान कैसे करें इसका प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया

- मतदान जागरूकता कार्यक्रम का भी किया गया आयोजन

- दसवीं के विद्यार्थियों ने बनाया था राजस्थानी पंडाल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फाउंडेशन स्कूल के दसवें वार्षिकोत्सव पर आयोजित इंद्रधनुष कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत भागीदारी के साथ-साथ आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी के.के. उपाध्याय एवं विद्यालय के निदेशक पीके मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के अभिभावकों ने मतदान संकल्प सभा में शिरकत की. जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गई. इस दौरान मतदान करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया. सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते सभी मतदान अवश्य करेंगे. संकल्प सभा के पश्चात जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए मतदान प्रशिक्षण स्टॉल पर अभिभावकों को मतदान कैसे करें इसका प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी से वर्ग 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने कुल 130 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. सत्र 2018 19 की समाप्ति और नए सत्र 2019-20 के प्रारंभ होने से पहले आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का विकास कर सके. प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि किताबों से बाहर जीवन का फलसफा सिखाने के लिए इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं. विद्यालय के दसवीं वर्ग के विद्यार्थी अपनी बोर्ड की परीक्षा देने के बाद 30 मार्च से इस आयोजन की तैयारी में लग गए थे.10 वीं से 11 वीं में जा रहे इन विद्यार्थियों ने कठोर परिश्रम एवं रचनात्मक क्षमता के द्वारा राजस्थान के धानी चौकी का सजीव प्रदर्शन अपने पंडाल के माध्यम से किया. विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य को खूब सराहा गया. 
देखिये वीडियो:
उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन अपनी दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर नर्सरी से वर्ग 2 तक के बच्चों का नामांकन तथा किताबें 6000 की फीस पर उपलब्ध करा रही है. साथ ही साथ अन्य वर्गों के फीस में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक मनोज चौबे, राजीव कुमार पाठक, संजीव सिंह, मनोज त्रिगुण धर्मवीर दुबे, आशीष कुमार, ओ.पी. गिरी, सी.एम. श्रीवास्तव, अनुपमा पाठक, कामना श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, मिस आशीर्वा एवं मिस शेफाली की अहम भूमिका रही.











No comments