Buxar Top News: विधिक सेवा प्राधिकार की मासिक बैठक संपन्न ...
बक्सर: विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर में शनिवार को नमन समारोह सह मासिक
बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में प्राधिकार से जुड़े सभी पीएलवी तथा प्राधिकार से
जुड़े कर्मचारी मौजूद थे | बैठक में पीएलवी के जागरूकता कार्यक्रम, दैनिक कार्यक्रम
एवं विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सौंपे गए कार्यक्रम द्वारा सौंपे गए कार्यों को एक
निश्चित प्रपत्र में भरने का निर्देश दिया गया | पीएलवी एस के पाण्डेय ने सभी
सहकर्मियों को बेहतर तरीके से कार्यों की जानकारी दी | वहीँ सभी प्राधिकार
कर्मियों ने कृतसंकल्पित होकर कार्य करने की बात दोहराई |
इस अवसर पर पीएलवी पंकज कुमार, मदन कुमार, ओम प्रकाश सिंह, पूनम देवी,
शिवजी पाण्डेय, शिवानन्द जी, आद्या नारायण मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, कर्मी सुधीर
कुमार, दीपेश कुमार, संजीव कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे |
Post a Comment