Header Ads

Buxar Top News: नामांकन पत्रों की जांच हुई संपन्न, दो तक नाम वापसी, तीन को मिलेगा चुनाव चिन्ह |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद् चुनाव के लिए किए गए नामांकन-पत्रों की स्क्रूटनी शनिवार को पूरी कर ली गयी | सदर अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि बक्सर के सभी 34 वार्डों को मिला कर कुल एक सौ सतहत्तर प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया है जिनकी जांच के बाद सभी नामांकन पत्र वैध पाए गएँ | उन्होंने बताया कि नामांकन वापस लेने की तिथि 02 मई निर्धारित है वहीँ 03 मई को चुनाव चिन्ह वितरित किए जायेंगे |

शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही | स्क्रूटनी के लिए ग्यारह बजे से चार बजे तक समय निर्धारित किया गया था। ग्यारह बजते ही प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय पर पहुंचने लगे।
सभी प्रत्याशी इस चिंता में थे कि कहीं नामांकन के दौरान हुई किसी गलती के कारण उनका नामांकन अवैध न घोषित हो जाए |  हालांकि, क्रमवार ढंग से सभी नामांकन पत्रों की जांच शुरू की गई। जैसे-जैसे नामांकन वैध होने की खबर बाहर आती प्रत्याशियों के चेहरे खिल उठते | पहले दिन शुक्रवार को जहाँ एक सौ चौबीस नामांकन-पत्रों की जांच की गयी थी वहीँ शनिवार को शेष सभी नामांकन पत्रों की जांच की गयी | स्क्रूटनी का कार्य शाम चार बजे तक चलता रहा |
वहीँ डुमरांव अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 174 प्रत्याशियों ने नामांकन का प्रपत्र दाखिल किया था जिसमें जांच के दौरान सभी नामांकन वैध पायें गए |
बताते चले कि नगर परिषद चुनाव को लेकर 21 मई को मतदान होने वाले हैं वहीँ 23 मई को मतगणना के साथ ही चुनाव संपन्न हो जाएगा |




No comments