Buxar Top News: खुलासा; बक्सर से चोरी हो रही बाइकों को उत्तर प्रदेश में खपाया जा रहा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दो बाइक चोरों की गिरफ्तारी प्रकाश में आया है | मुरार थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़ लिया | पकड़े गये चोरों में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव निवासी रामनाथ यादव का पुत्र धनराज यादव तथा चौगाईं गांव का टुनटुन कमकर का पुत्र मनीष कुमार शामिल है | पकड़े गये चोरों के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद हुई है | पुलिस चोरों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है |
इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले चौगाईं गांव के शशि शेखर सिंह के दरवाजा से और सोनू सिंह के घर के पास से बाइक चोरी हुई थी जिसे लेकर मामला दर्ज कराया गया था | जाँच के दौरान पुलिस कोमालूम चला कि चोरी की गई बाइक छतनवार गांव के रामनाथ यादव के यहां रखी हुई है | पुलिस ने जब वहाँ छापा मारा तो उस घर से चोरी की बाइक के साथ धनराज यादव को गिरफ्तार किया | धनराज की निशानदेही पर मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया | पूछताछ के दौरान दोनों चोरों ने बताया कि वे कई बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल थे | उन्होंने यह भी बताया कि चोरी की गाड़ियों को उत्तर प्रदेश में खपाया करते थे | उधर पुलिस बाइक चोरों से पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों तक पहुँचने का प्रयास कर रही है |
Post a Comment